निगम आयुक्त श्री झारिया ने किया बावड़ी का निरीक्षण
रतलाम 11 फरवरी । दो मुंह की बावड़ी का निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने निरीक्षण कर बावड़ी की सफाई का कार्य प्रारंभ करने, बावड़ी में कचरा ना डले इसके उचित इंतजाम करने के साथ बावड़ी के जीर्णोद्धार के निर्देश संबंधित को दिये।
निगम आयुक्त श्री झारिया ने बावड़ी के निरीक्षण के दौरान सफाई के साथ बावड़ी के दोनो प्रवेश द्वार पर गेट लगाने व रात्री 8 से प्रात: 8 बजे तक गेट बंद रखने के निर्देश दिये ताकि असामाजिक तत्व प्रवेश ना कर सके। बावड़ी में नागरिक कचरा ना डालें इस हेतु एक साईड की दीवार जो कम उंचाई की है उस पर 4 फीट की जाली लगाने व तीन स्थानों पर डस्टबीन लगाये जाने के निर्देष दिये। इसके अलावा उन्होने बावड़ी के जीर्णोद्धार के निर्देश संबंधित को दिये।
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री झारिया ने नागरिकों से आव्हान किया कि शहर के प्राचीन जल स्त्रोतों को सहेजने में अपनी भूमिका अदा करें। बावडिय़ों में कचरा डालकर उसे गंदा ना करें ये हमारी प्राचीन धरोहर है।
इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर अंजू सूर्यवंषी, श्री नवोदित बैरागी, उपयंत्री श्री मनीष तिवारी आदि उपस्थित थे।