रतलाम । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रतलाम में 10 फरवरी को वेकमेट इंडिया लिमिटेड धार द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन बी.ए.,बी.कॉम एवं आई.टी.आई. फिटर के आवेदकों के लिये किया गया। कंपनी द्वारा 50 पदों के विरुद्ध भर्ती की जाना थी जिसमे 6 प्रतिभागी शामिल हुए। इनमें से 3 प्रतिभागी कैंपस के लिए पात्र पाए गए। इन सभी प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया जाकर कंपनी प्रतिनिधि द्वारा 2 प्रतिभागियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया।
इसी प्रकार 11 फरवरी को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था,रतलाम में सुजुकी मोटर्स प्रा. लिमि. गुजरात द्वारा आई.टी.आई. के 13 ट्रेड्स के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कंपनी द्वारा 300 पदों के विरुद्ध भर्ती की जाना थी, जिसमे 174 प्रतिभागी शामिल हुए। इनमें से 136 प्रतिभागी कैंपस के लिए पात्र पाए गए। इन सभी प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया गया। कंपनी प्रतिनिधि द्वारा अंतिम रूप से चयनित प्रतिभागियों की जानकारी 12 फरवरी को दी जावेगी।