श्री पवन कुमार पोखरना का दुखद निधन

जावरा (अभय सुराणा)। समाजसेवी श्री पुखराज पोखरना के सुपुत्र श्री पवन कुमार पोखरना जिनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें जावरा शासकीय चिकित्सालय से रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था एवं जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। 12 घंटे भी नहीं बीते और खुशी गम में बदल गई । कल 11.00 बजे के आसपास जैसी ही पता लगा की पवन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और स्वास्थ्य में भी सुधार है और शासकीय चिकित्सालय रतलाम में शिफ्ट कर देंगे सभी स्नेही जन मोबाइल से संदेश आपस में दे रहे थे वह परिवार में भी खुशी थी। लेकिन अनायास रात्रि में लगभग 11:00 बजे जैसे ही संदेश आया कि श्री पवनजी नहीं रहे किसी को विश्वास नहीं हो पा रहा था कि सभी रिपोर्ट के बारे में पूछ रहे थे। पवन की शादी मंदसौर हुई है अपने पीछे पत्नी 2 पुत्र एक पुत्री तथा भरा पूरा परिवार छोड़ गए 19 अप्रैल को इलाज के दौरान इनकी माताजी श्रीमती कुसुम बाला का भी उज्जैन में स्वर्गवास हो गया था अंतिम संस्कार भी उज्जैन में किया गया वीडियो ग्राफी के माध्यम से परिवार को जावरा मे अंतिम दर्शन कराए गए।
विधायक श्री राजेंद्र पांडे की भूमिका सराहनी
यक्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री राजेंद्र पांडे जो सतत रूप से निरंतर शहर एवं ग्रामीण में किसी को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रख रहे हैं। इस केस में भी उन्होंने पूरा सहयोग दिया जब पार्थिव शरीर लाया जा रहा था तब आप स्वयं रतलाम नाके पर चले गए थे। आप खुद एंबुलेंस के आगे चल रहे थे एवं पार्थिव शरीर को शांतीवन तक लेकर आए साथ ही सोशल डिस्ट्रेसिंग का ध्यान रखते हुए परिवार के मात्र 5 सदस्य को अंदर जाने दिया एवं विधायक ने सभी को सांत्वना दी। विभिन्न संस्थाओं ने दोस्तों ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी