रतलाम । रतलाम के दो और कोरोना मरीजों ने जंग जीत ली है। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के कोविड- अस्पताल से स्वस्थ होकर धबाईजी का वास दानीपुरा के मोहम्मद आदिल तथा मोहम्मद शाहिद अपने घर पहुंचे। अस्पताल से बाहर निकलने पर वहां मौजूद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर संजय दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, डॉक्टर प्रमोद प्रजापति, अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ ने मरीजों का करतल ध्वनि से अभिनंदन किया, शुभकामनाएं दी। 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे। इस प्रकार अब तक रतलाम में 11 मरीज कोरोना के विरुद्ध जंग जीत चुके हैं स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।