रतलाम । फिल्म अभिनेता इरफान खान एवं रोमांटिक रोल के लिए विख्यात अभिनेता ऋषि कपूर को लायंस क्लब रतलाम क्लासिक द्वारा ऑनलाइन श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर जॉन चेयर पर्सन लाइन दिनेश शर्मा ने कहा कि दोनों ही बेजोड़ अभिनेता थे एक रंगमंच के उत्तम कलाकार थे जो अपने गंभीर अभिनय के लिए जाने जाते थे । वही ऋषि कपूर चॉकलेटी और रोमांटिक भूमिकाओं में सदाबहार अभिनेता थे अध्यक्ष प्रदीप लोढ़ा ने कहा कि दोनों अभिनेता बहुत ही उम्दा कलाकार थे जिन्हें हम सब हमेशा याद करेंगे । निमिष व्यास ने कहा कि दोनों कलाकार अभिनेता के साथ-साथ अच्छे इंसान भी थे । समाजसेवी और पूर्व अध्यक्ष महेश व्यास ने कहा कि दोनों कलाकार से बॉलीवुड में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है इसकी भरपाई होना मुश्किल है इस अवसर पर उस कमलेश पालीवाल, राजेश जोशी, सुरेश कटारिया, संदीप निगम, जगदीश सोनी, बी.के.जोशी, राजेश डोरिया आदि ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।