रतलाम । म.प्र. जन अभियान परिषद् के नमस्ते अभियान के अंतर्गत मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन संस्था द्वारा कोरोना वारियर्स 108 ड्रायवर और एंबुलेंस स्टाफ को पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) किट, सेनेटाइजर और मेडल देकर किया सम्मान किया गया था तथा कर्तव्य पर लगे पुलिस कर्मियों को सेनेटाइजर और नमस्ते कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काकानी फाउण्डेशन के समाजसेवी गोंविद काकानी के द्वारा कम दरों पर पीपीई किट उपलब्ध करायी गयी उन्होने बताया कि पीपीई किट डब्ल्यूएचओ कि गाइडलाइन के अनुरूप है जो कि काकानी फाउण्डेशन के द्वारा आधी दरों पर मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन संस्था के प्रदेश अध्यक्ष कचरू राठौड को उपलब्ध कराई गयी।
मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन संस्था प्रदेश कचरू राठौड ने बताया कि इस समय सभी कोरोना वारियर्स अत्याधिक श्रम के साथ कोरोना को खत्म करने के लिये सेवा कार्य कर रहे है ऐेसे ही कोरोना वारियर्स 108 एंबुलेंस के स्टाफ व ड्रायवर 108 एंबुलेंस कंपनी के जिला प्रभारी विशाल कश्यप इमरजेंसी मैडिकलटेक्नीसन सुरेश सिसोदिया, डा. सुरेश सिसोदिया, मेडिकल टेक्निशियन गोंविद प्रजापति, पायलेट महेश दांगी, महेश दांगी, नितिन राठौर, राहुल कचावा, कालूसिंह का आज सम्मान संस्था के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समाजेसवी प्रदीप उपाध्याय, राष्ट्रीय सेवा प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहललाल मुरलीवाला, काकानी फाउण्डेशन के गोंविद काकानी, म.प्र. जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, मुरलीवाला फाउण्डेशन के प्रभात सुराणा, 108 एंबुलेंस कंपनी के जिला प्रभारी विशाल कश्यप,भारत माता संस्था के ओपी मेहरा तथा सुभाष पटेल, महेश राठौड आदि उपस्थित रहे।