जावरा (अभय सुराणा) । इस धैय वाक्य को ध्यान में रखकर समर्पित भाव से कार्य को मूर्त रूप देने में नगरपालिका जावरा की महत्व पूर्ण भूमिक रही है । क्योंकि अगर शहर साफ नहीं है और गंदगी है तो हमारा स्वास्थ्य कैसे अच्छा रहेगा । वह शहर अगर साफ है तो हम भी स्वस्थ हैं इसी भावना को ध्यान में रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री के.एस.सगर एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री उत्तम कुमार नरवे के नेतृत्व में प्रतिदिन 323 सफाई कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे है। साफ सफाई के साथ-साथ प्रतिदिन शहर के मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। मच्छरों की परेशानी दूर करने के लिए दवाई का छिड़काव नगर में चल रहा है । आज वार्ड नंबर 6 बोहरा बाखल चौराहे पर वार्ड वासियों द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री उत्तम कुमार ,दरोगा मेंट और कर्मचारियों का स्वागत किया गया उन पर फूल बरसाए गए साथ ही साफे भी बंधवाए गए इस अवसर पर श्री सगर ने कहा कि हम सब शासन प्रशासन के नियमों का पालन करें सोशल डिस्ट्रेसिंग का पूरा ध्यान रखें नगरपालिका संबंधी कोई भी सुझाव या समस्या हो तो उन्हें उनके अधिकारियों को अवगत कराएं समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करेंगे। हम सबको मिलकर इस महामारी को हराना है और एक अच्छा उदाहरण हम सब को पेश करना है।