रतलाम । लायनेस क्लब रतलाम ने आज दिनांक 07 मई 2020 को स्थानीय लायंस हाल पर 30 पीपीई किट शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय प्रतिनिधि डॉ स्वर्ण लता लिखार जी को सौंप कर कोरोना से युद्ध में महत्वपूर्ण योगदान दिया, प्रोजेक्ट चेयर पर्सन लायनेस सीमा भारद्वाज ने बताया कि इन पीपीई किट का खर्च लायनेस बहनों ने उठाया, एवम भविष्य में भी अधिक से अधिक सुरक्षा कीट देने का प्रयास किया जावेगा,महाविद्यालय प्रतिनिधि डॉ लिखार मेडम ने लायनेस बहनों द्वारा दिये गए सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।
इस गरिमामय अवसर पर वरिष्ठ लायनेस डॉ सुलोचना शर्मा,क्लब अध्यक्ष लायनेस कल्पना पुरोहित,प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायनेस सीमा भारद्वाज,लायनेस सुप्रिया यादव,लायनेस कौशल्या त्रिवेदी,लायनेस कांता छंगानी,लायनेस उमा भारद्वाज,लायनेस सुषमा दवे,लायनेस सन्ध्या उपाध्यय, लायनेस आरती त्रिवेदी,लायनेस अनिता पालीवाल उपस्थित रही,साथ ही विशेष आर्थिक सहयोग सुनीता पाठक,वर्षा शर्मा ,राधा जोशी, एवम पूजा जैन का रहा,प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायनेस सीमा भारद्वाज द्वारा सभी दानदाताओ का आभार माना।