रतलाम 29 मार्च 2022 । श्रम संगठनों की संयुक्त समिति के तत्वावधान में 28 , 29 मार्च की दो दिवसीय राष्टव्यापी हड़ताल के अंतर्गत दूसरे दिन 29 मार्च को रतलाम प्रेस क्लब के बाहर संपन्न हुई । इस हड़ताल में एम.आर यूनियन, बैंक एंप्लाइज यूनियन, एलआईसी , बीएसएनल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा उषा यूनियन, समग्र शिक्षक संघ, पेंशनर एसोसिएशन, केमिकल वर्कर संघ, इंटकं, सीटू, आदि संगठनों के करीब 750 हड़ताली साथियों ने हिस्सेदारी की ।
सभा को श्रम संगठनों की संयुक्त समिति अध्यक्ष कॉम अश्विनी शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार निरंतर कारपोरेट को फायदा पहुंचाने हेतु श्रम कानूनों में बदलाव कर रही है,, निरंतर ठेका मजदूरी को बढ़ावा देकर नियमित रोजगार कम करने का कार्य कर रही है । प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा देकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। दवा व चिकित्सा उपकरणों पर 0 प्रतिशत जीएसटी होना चाहिए। सरकार निरंतर जनविरोधी निर्णय लेकर देश में असमंजस का वातावरण निर्मित कर रही है।
सभा को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता यूनियन की कॉम श्रीमती तृप्ति शर्मा ,आशा उषा यूनियन की कॉम संगीता, एलआईसी के कपिल देवड़ा , पोस्टल यूनियन के कॉम एन के गिरी, इंटक के महेंद्र गोयल,एमआर यूनियन के अविनाश पोरवाल, बैंक एंप्लाइज यूनियन के नरेंद्र पुरोहित, आयकर महासंघ के शांतिलाल शर्मा एवं कॉम अशोक मीना , आरएमएस के मुन्नालाल प्रजापति बीएसएनएल यूनियन के कॉम चेतन पांचाल आदि कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया ।
सभी कर्मचारी नेताओं ने वर्तमान दौर में देश में चल रहे अस्थिर माहौल पर चर्चा कर चिंता जाहिर की ।
शौक नहीं मजबूरी है यह हड़ताल जरूरी है।
जो हम न खोलेंगे,बैंकों में उल्लू बोलेंगे
दवाओं के दाम कम करो , दवाओ पर जीएसटी हटाओ , न्यूनतम वेतन देना होगा।
जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है ।
जैसे नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान था। हड़ताल के अवसर पर सभी साथियों ने संकल्प लिया कि देश में एकजुटता बनी रहे।
इस अवसर कॉम एच एन जोशी, , राजेश तिवारी, नरेंद्र जोशी, अरविंद सोनी, गीता देवी राठौर, मीनाक्षी गौर, कृष्णा सोनगरा , प्रियेश शर्मा, एल आर मीणा, आईं एल पुरोहित, दिनेध ऊंटवाल, एम.आर. यूनियन के पुलकित जोशी ,कमलेश देशमुख , स्नेहिल मोघे, किशोर चौहान, रशीद खान, शुभम जैन, दीपक गुप्ता, संजय व्यास, गोपाल चौहान, वरुण सोलंकी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन हरीश सोनी ने एवं आभार प्रदर्शन अभिषेक जैन ने व्यक्त किया।
साथ ही सभी सदस्यों ने आगामी मजदूर दिवस (1मई) को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्प लिया।सभा के पश्चात श्रम संगठनों की संयुक्त समिति के माध्यम से अपनी मांगों का एक ज्ञापन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौपा ।