जिले केप्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ग्राम नन्दलई के कार्यक्रम में शामिल हुए
रतलाम। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 29 मार्च को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रदेश के 5 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा रतलाम जिले के भी साढ़े 6 हजार हितग्राही परिवारों को गृह प्रवेश करवाया गया । रतलाम ग्रामीण के ग्राम नंदलाई में प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदोरिया द्वारा ग्राम के हितग्राही परिवारों को गृह प्रवेश करवाया गया। उनको शुभकामनाएं दी, उनके परिजनों से चर्चा की। इस दौरान विधायक श्री चैतन्य काश्यप, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, श्री श्यामसुंदर शर्मा, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अधिकारीगण, हितग्राही एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन को लाइव देखा-सुना गया। इस अवसर पर श्री बाबूलाल कर्णधार, श्री ईश्वरलाल पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम श्री राजेश शुक्ला, ग्राम सरपंच सुश्री मीरा जगदीश मचार भी उपस्थित थे।
ग्राम नंदलाई आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने जिन हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया उसमें अंबाराम, रमेश, कैलाश, रतनबाई, तुलसीराम, देवीलाल, सोमा हेमराज आदि शामिल है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच गरीब कल्याण को समर्पित है। आज प्रदेश के लाखों परिवारों ने प्रधानमंत्री आवासों में गृह प्रवेश कर अपने घर की खुशी पाई है। राज्य शासन भी गरीब वर्ग को घर उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। राज्य शासन ने करोड़ों रुपए का प्रावधान किया है। प्रभारी मंत्री द्वारा आयोजन के लिए जिला प्रशासन की भी सराहना की गई। उन्होंने कहा कि अपने घरों में प्रवेश करते लोगों के चेहरे की चमक देखकर मन अत्यंत प्रसन्न है। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री दिलीप मकवाना द्वारा आभार व्यक्त किया गया। संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री भदोरिया द्वारा हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया।
29 मार्च को रतलाम जिले के आलोट विकासखण्ड में 1302 हितग्राहियों द्वारा गृह प्रवेश किया गया। इसी प्रकार बाजना में 2106, जावरा 368, पिपलौदा में 425, रतलाम में 908 तथा सैलाना में 1367 हितग्राहियों द्वारा गृह प्रवेश किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत जिले की 341 ग्राम पंचायतों के 645 गांवों में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानमंत्री आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम के अवसर पर जिले के 364 हितग्राहियों को उज्जवला गैस योजना का लाभ भी दिया जाएगा। इसके अलावा 179 हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची, 64 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी तथा 870 हितग्राहियों को आयुष्मान योजना का लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान ग्राम नंदलाई में जलाभिषेक अभियान के तहत महिलाओं द्वारा कलश यात्रा भी आयोजित की गई।