श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति जावरा ने आयोजित किया दंत परीक्षण शिविर, बांटे सकोरे

जावरा (अभय सुराणा) । श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति जावरा द्वारा स्वर्गीय श्रीमती राजीबाई सुराणा व स्वर्गीय श्री प्रकाशचंद्र सुराणा की स्मृति में अभय सुराणा द्वारा निशुल्क दंत परीक्षण शिविर एवं पक्षियों के पानी पीने के लिए नि:शुल्क सकोरे का वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
गांधी कालोनी मेहता डेंटल क्लीनिक पर हुए शिविर में बी.एम.ओ. डॉक्टर दीपक पालडिया, डॉक्टर प्रकाश उपाध्याय, डॉक्टर एनी मेहता, डा ऋषि मेहता अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डा उपाध्याय ने जैन वरिष्ठ लोगों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा जावरा में सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए जाने वाले कार्य अनूठे एवं अनुकरणीय हैं। ऐसा अन्य शहरो में कम ही होता हैं। डा पालडिया ने कहा कि श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति के द्वारा किए जा रहे सेवा गतिविधियों से मैं परिचित हूं और चिकित्सा के क्षेत्र में जब भी कोई आवश्यकता हो हमें अवगत कराएं हमारा प्रयास रहेगा कि हम आपके साथ सक्रिय सहभागिता निभाएं। डा एनी मेहता ने भी संबोधित किया। डा ऋषि मेहता ने कहा किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति के उपचार के लिए हमेशा तैयार हूं। जैन वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष अभय सुराणा ने चिकित्सकों के कार्यों की सराहना की एवं संस्था द्वारा की जा रही सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। संस्था सदस्यों ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर आज शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ ऋषि मेहता का संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया। प्रसंग प्रभारी सुरेश सुराना, वीरेंद्र रांका, राजकुमार हरण नरेंद्र संघवी ने भी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पक्षियों के पीने के पानी के लिए सकोरे भी वितरित किए व आग्रह किया की इसमें पानी भरकर रखे। दंत चिकित्सा शिविर दोपहर तक जारी रहा।
इस अवसर पर यह रहे उपस्थित
समिति के अध्यक्ष अभय सुराणा, सचिव महावीर डांगी, कोषाध्यक्ष शांतिलाल डांगी, राजमल धारीवाल आनंदीलाल संघवी शैतानमल दुगड़ सुरेंद्र पोखरना अशोक लूक्कड, डा राजकुमार पीपाडा, प्रकाशचंद्र श्रीश्रीमाल, निलेश सुराणा, नेमिचंद जैन, राजकुमार श्रीमाल, पारस ओरा कनेश मेहता सुशील जैन योगेंद्र कोठारी रमेशचंद्र नांदेचा सुरेश सुराणा राजकुमार हरण नरेंद्र संघवी वीरेंद्र रांका सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। संचालन सुरेश मेहता ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया एवं कार्यक्रम की शुरुआत की। आभार प्रदर्शन नरेंद्र संघवी ने किया। उक्त जानकारी सहसचिव प्रकाशचंद श्री श्रीमाल ने दी।