जावरा (अभय सुराणा ) । उपभोक्ता समस्या जनकल्याण समिति म.प्र.के प्रदेश अध्यक्ष श्री युसुफ अली बोहरा की सहमति से समिति प्रदेश सचिव किशोर मेहता ने उपभोक्ता समस्या जनकल्याण समिति म. प्र. के महिला इकाई जावरा नगर अध्यक्ष पद पर डा.विधि जोशी जावरा को मनोनीत किया ।
डॉ जोशी का मनोनयन होने पर समिति के श्रीपाल जैन, शेखर नाहर, डॉ.अदिति राठौड़, अरवा बोहरा,चंचल मेहता ,विनोद ओरा, गिरिश चावला, यास्मीन आरा, शिरीन हुसैन, ,रंजना सोलंकी, तारा धाकड़,अक्षिता पटेल,पायल धाकड़ आदि सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा बधाई प्रेषित की गई । डॉ जोशी ने कहा कि मैं समिति के माध्यम से महिला शक्ति के लिए कार्य करूंगी