इंदौर (राजेश जैन दद्दू) । मकर संक्रांति के उपलक्ष में आज दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में अग्रसेन नगर महिला मंडल ने जिनालय में कार्यरत पुजारी वीरेंद्र जैन, राजेश जैन एवं हरीश व्यास का मोती माला पहनाकर, एवं सम्मान निधि और मिठाई भेंट कर उनका सम्मान किया। मुख्य अतिथि विदुषी महिला नेत्री श्रीमती उषा पाटनी थी।
मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शीतल बक्षी एवं सचिव श्रीमती नूतन पाटौदी ने अतिथि स्वागत किया। श्रीमती उषा पाटनी ने संबोधित करते हुए महिला मंडल के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जैन मंदिरों में कार्यरत पुजारी एवं व्यास पूरे वर्ष ठंड, गर्मी और बरसात में भी सुबह-सुबह सबसे पहले मंदिर में आकर मंदिर में दर्शन , अभिषेक एवं पूजन करने आने वाले श्रावकों के लिए संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करते हैं इस बात को अग्रसेन नगर महिला मंडल ने महसूस किया और उनका सम्मान कर एक अनुकरणीय, सराहनीय और आदर्श कार्य किया है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि जिनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन एवं कार्याध्यक्ष डॉ जैनेंद्र जैन ने भी संबोधित किया और महिला मंडल के इस कार्य को दूसरों के लिए अनुकरणीय बताते हुए आशा व्यक्त की कि शहर में कार्यरत अन्य महिला मंडल भी आपके इस कार्य से प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र के मंदिरों में कार्यरत पुजारी और व्यास के सम्मान की शुरुआत करेंगे यह एक अच्छी परंपरा है इसके लिए अग्रसेन नगर महिला मंडल के पदाधिकारी साधुवाद के पात्र हैं । इस अवसर पर श्रीमती अंतिम गंगवाल,किरण पाटोदी, मीना शाह, आदि समाज जन उपस्थित थे।