जिला औषधि विक्रेता संघ की सभा और पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न

सदस्यों को पहली बार प्रदान किए गए परिचय पत्र

रतलाम,14 जनवरी। जिला औषधि विक्रेता संघ की साधारण सभा और पारिवारिक मिलन समारोह सजनप्रभा में आयोजित हुए। इनमें पहली बार सदस्य दवा विक्रेताओं को संघ की और से परिचय पत्र प्रदान किए गए। सभा के सभी सत्रों में संघ के समस्त पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य एवं सदस्य परिवार उपस्थित रहे।
संघ अध्यक्ष जय छजलानी, सचिव अजय मेहता, चंद्रप्रकाश लोढा, प्रकाश चैरडिया, गोल्डी धनोतिया, विनय लोढा, दीपक डोशी ने आरंभ में दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। अध्यक्ष श्री छजलानी ने स्वागत उदबोधन देते हुए संघ के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। सचिव अजय मेहता ने वार्षिक प्रतिवेदन एवं वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया। प्रथम सत्र में सदस्यों ने अपनी समस्याएं रखी, जिनका पदाधिकारियों ने समाधान किया। इस सत्र का संचालन संगठन सचिव दीपक डोशी ने किया। आभार सहसचिव विनय लोढा ने माना।
मिलन समारोह के द्वितीय सत्र में संघ सदस्यों और परिवारजनों ने गीत, नृत्य, काव्यपाठ और वाद्ययंत्रों की प्रस्तुतिया देकर सबका मन मोह लिया। इस सत्र में साक्षी मालपानी, डिम्पल, तोमर, महक तोमर, आरना देवानी, तनय अग्रवाल, साधना राठौर, वेदेही राठौर,नेन्सी गुर्जर, अनिरू़द्ध शर्मा, जुनेरिया पठान, राजेश व्यास, मेघा शर्मा, वृद्धि शर्मा, विशाल रियावन, पृथ्वी गुर्जर, रोजाना खान, पूर्वा राणा, संजीवनी, सितपुरिया, रिधान कर्नावट, राजवीर पोरवाल, मयूरी भंसाली आदि ने प्रस्तुतिया दी। संचालन जितेन्द्र देवानी ने किया। इस दौरान बायोटेक, अबाट, मार्ग, पेन्टागन, वोकार्ट, मेकल्योडस, शंकुश हास्पिटल, डाॅ मार्फेन, डिस्पोवेन आदि के स्टाल लगाए गए।
सम्मान समारोह में संघ से जुडे पार्षद स्मिता राजेश माहेश्वरी, हीना उत्सव मेहता, हारून भाई ताल का शीलू मेहता, सोना लोढा ने सम्मान किया। नवनीत लोढा के पुत्र सुजल लोढा का वर्षीतप के दौरान नवाणु यात्रा पूर्व करने पर सम्मान किया गया। समारोह में प्रकाश लोढा, अखिलेश्ज्ञ लोढा, संजय पुंगलिया, अविनाश कर्नावट, पारस जैन, सुमित पुंगलिया, राजेश सेठिया, सुरेश भावसार, शिव सेठिया, समरथ पाटीदार, भूपेन्द्र चैहान, राजेश व्यास, राजेश माहेश्वरी, मतिन भाई, माजिद भाई, आशीष घोटीकर, हर्ष शर्मा, केके गुप्ता, बीके जैन, महेश अग्रवाल, अजय यार्दे, पंकज संघवी, शेलेष संघवी, हेमंत संघवी, मनीष संघवी, कमल कटकानी, हिम्मत वेद, घनश्याम पोरवाल, अभय लोढा, स्वपनिल लोढा, संज्जन मेहता, सिराज भाई, संचित गुप्ता, उमेश माहेश्वरी संजय जैन, राजेश कांकरिया, सहित जिले के सभी स्थानों के केमिस्ट परिवार सहित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *