जावरा के दसेड़ा दंपत्ति ने भरूच गुजरात में शुरू किया पुष्टि हॉस्पिटल

जावरा (अभय सुराणा) । शहर के वरिष्ठ समाजसेवक श्री शांतिलाल दसेड़ा के सुपोत्र एवम जिनोहने कोविड जावरा वासियों के लिए समय-समय पर अपनी सेवाएं देते हुए डा सौरभ दसेड़ा ने जनसेवा के उदैस्य से भरूच गुजरात में पुष्टि हॉस्पिटल की शुरुआत की है।
जिसका उद्घाटन परिवार के सदस्यों द्वारा भरूच में किया गया।
ज्ञात रहे की डॉ. सौरभ ने कॉविड की पहली लहर में लीलावती हॉस्पिटल मुंबई में अपनी सेवाएं दी थी जिसमे कई लोगो को मृत्यु के मुंह से बचाया था। इसके बाद डॉ. सौरभ ने दो साल सरदार पटेल हॉस्पिटल अंकलेश्वर में अपनी सेवाएं दी और सेकडो लोगो को कोविड से मुक्ति दिलाई।
डॉ. सौरभ ने चर्चा में बताया किपुष्टि हॉस्पिटल में आज की जरूरतों को देखते हुए आधुनिक मशीन लगवाई गई है। 25 बेड के हॉस्पिटल में मेटरनिटी होम केयर सुविधा भी है जिसका संचालन Dr DISHA DASEDA कर रही है।
Dr DISHA ने भी गुजरात से MD GYNO किया है और वो कई राष्ट्रीय एवम अंतर रास्तरीय संघस्तीय में भाग ले चुकी है। दंपत्ति ने चर्चा मैं बताया कि इस हॉस्पिटल का उद्देश्य समाज के सभी तबकों तक जरूरी स्वास्थ सेवाएं कम से कम कीमत पर पहुंचाने का है इसीलिए हॉस्पिटल की टैरीफ कम रखी गई है।