नेत्रदान श्रेष्ठ दान – 84 वर्षीय श्रीमती सूर्यबाला ओझा का देहावसान परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति

रतलाम । जीवन मे रहने के दौरान मानव सेवा करना और जीवन से चले जाने के बाद भी सेवा कार्य करने वाले बड़े ही विरले मिलते है । ऐसे ही लोगो में रतलाम में जवाहर नगर के ओझा परिवार ने आदर्श उदाहरण पेश किया संस्था के हेमन्त मुणत ने बताया कि श्रीमाली ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ जवाहर नगर निवासी स्व. कैलास चंद्र जी ओझा की धर्मसहायिका श्रीमती सूर्यबाला ओझा के स्वर्गवास होने पर भाजपा जिलअध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व पार्षद पवन सोमानी, विजय राणावत,के द्वार उनके पुत्र पुत्री पंकज ओझा, वंदना जोशी, रचना श्रीमाली एवम परिजन को माताजी के नेत्रदान (कार्निया) दान करने हेतु प्रेरीत किया परिजनों की सहमति मिलने के बाद नेत्रम संस्था द्वारा मेडिकल कालेज रतलाम की डीन अनीता मुथा को सूचित किया गया। जिनके निर्देश पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर ,राजवंत सिंह, विनोद कुशवाह, द्वारा जीवन के सहयोग से नेत्रदान (कार्निया) लेने की प्रक्रिया को पूर्ण कर सफल नेत्रदान करवाया मेडिकल टीम के कार्निया लेने के समय ओझा परिवार के पुरुषों एवम महिलाओं ने कार्निया लेने की प्रक्रिया को अपनी आंखों से देखा समझा और अपनी भ्रांतियों को दूर कर भविष्य में नेत्रदान करवाने में अपने पुर्ण सहयोग के संकल्प को दोहराया नेत्रदान के लिए नेत्रम संस्था के प्रथम मित्तल अपने निजी वाहन से मेडिकल कालेज पहुंचे और वहां से टीम को लेकर ओझा के निवास स्थान पर पंहुचे और नेत्रदान होने के पश्चात पुनः टीम को मेडिकल कालेज छोडकर आएं नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के शीतल भंसाली, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रशान्त व्यास, गिरधारी लाल वर्धानी,शलभ अग्रवाल, भगवान ढालवानी,नरेंद्र जोशी गुल्लू, सुनील जोशी, विनोद यादव, आशीष पालीवाल, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, राजेश कटारिया, भेरूलाल राठौड़,अनिल चोपड़ा,सलीम आरिफ,मनसुख पोरवाल,अनिल गोखरू, मनीष रावल,दिलीप पावेचा मामा,राधेश्याम ब्यास,नरेंद्र यादव अश्विनी शर्मा, प्रणय ओझा उपिस्थत थे नेत्रम संस्था ने ओझा परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *