शासकीय कन्या शाला की छात्राओं को कराया गया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण

  • छात्राओं द्वारा कंट्रोल रूम, सायबर सेल, सीसीटीवी रूम, 100 डायल, जनसुनवाई कक्ष का भ्रमण कर समझी पुलिस की कार्यप्रणाली
  • छात्राओं को महिला सुरक्षा, यातायात सुरक्षा, गुड टच बेड टच, एवं सायबर सुरक्षा से अवगत कराया

रतलाम। पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण कराया ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था

  1. छात्रों में कानून के प्रति सम्मान और पालन की भावना विकसित करना।
  2. समाज में हो रहे अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाना।
  3. पुलिस की कार्य प्रणाली और कार्रवाई की विस्तृत जानकारी प्रदान करना।
  4. पुलिस की सकारात्मक और भयमुक्त छवि बनाना।

कार्यक्रम का विवरण

रतलाम पुलिस ने शासकीय नवीन कन्या हायर सेकंडरी स्कूल कक्षा 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं एवं 12 वीं की छात्राओं को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण कराया। सर्वप्रथम बच्चियों को पुलिस वाहन से स्कूल से पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाया गया। छात्राओं को पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं जैसे पुलिस कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, 100 डायल रूम, आवक जावक शाखा, सायबर सेल, जनसुनवाई हाल आदि शाखाओं का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा द्वारा छात्राओं से संवाद कर बच्चों के सवालों को सुनकर उनके उत्तर दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को बताया कि पुलिस आपकी मित्र है और सभी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। बच्चों को रतलाम पुलिस की तरफ से स्वल्पाहार के बाद पुलिस वाहन से स्कूल के लिए रवाना हुए।

छात्राओं को दी गई जानकारी

पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को पुलिस द्वारा निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई

पुलिस की कार्यप्रणाली

पुलिस के कार्य, अपराधों की विवेचना, सुरक्षा व्यवस्था, और कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रक्रिया।

पुलिस विभाग का पदक्रम

पुलिस महानिदेशक से लेकर अन्य पदों की भूमिका और जिम्मेदारियां।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाएं

कार्यालय में मौजूद शाखाओं और उनके कार्यों की विस्तृत जानकारी।

महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा संबंधी जानकारी

  • महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून
  • यातायात नियमों का पालन
  • गुड टच-बैड टच की समझ
  • साइबर अपराधों से बचने के उपाय

छात्राओं के सवालों का समाधान

पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं के सवालों के उत्तर दिए, जिससे उनकी जिज्ञासा का समाधान हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, निरीक्षक श्री मोहन मौर्य, उप निरीक्षक राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल), शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक सहित अन्य 90 छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *