कलेक्टर परिसर में शुद्ध ठंडे पानी की वाटर कूलर मशीन लगवाई गई

चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय श्वेताम्बर श्योशयल प्रताप ग्रुप फेडरेशन शाखा चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में भीषण गर्मी को देखते हुए आमजन के लिए गर्मी से राहत के लिए शुद्ध ठंडे पानी की मशीन वाटर कूलर जिला कलेक्टर महोदय के कलेक्ट्री परिसर में लगवाया गया।
इस वाटर कूलर मशीन में विशेष सहयोग बंसता जी बाबेल एवं पूनम जी बाबेल का रहा। इस अवसर पर चेयर पर्सन रेखा गलुण्डिया, मंत्री आशा कोठारी कोषाध्यक्ष श्रेया सेठिया, अनिता भड़कतीया हेमा तलेसरा, अंगुरबाला भड़कतीया, खुशबू बोहरा, तुषिता साँखला, ज्योति चण्डालिया, लीना कुदाल, अनिता बाबेल, रेणु राम पुरिया, पदमा पगारिया एवं सांख्यकी अधिकारी विनोद कुमार गन्ना जिला परिषद चित्तौड़गढ़, आदि उपस्थित थे।
यह जानकारी अध्यक्ष विनिता लोढा ने दी और यह भी बताया गया की पशु पक्षियों के लिए परिंदों के पानी के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा।