बच्चों के मन में संस्कारों की भावना बैठाना है तो उसके लिए नाट्य मंच आवश्यक – विधायक श्री काश्यप
रतलाम।श्री रामायण महोत्सव एवं रामलीला उत्सव का अंतिम दिन आयोजन रेल नगर स्थित बगीचे में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के आयोजन कर्ता राकेश मिश्रा व एडवोकेट श्रवण यादव है। मुख्य अतिथि रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप, पूर्व महामंत्री भाजपा मनोहर पोरवाल व पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित रहे ।सभी अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम भगवान श्री राम व लक्ष्मण जी का पूजन करते हुए पुष्पमाला पहनाकर तथा भगवान श्री राम का रामचरित्र मानस का पूजन व आरती संपन्न की। तत्पश्चात आयोजक मंडल द्वारा सभी अतिथियों को राम नाम का दुपट्टा पहनाया गया। शहर विधायक चेतन्य कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमने रामायण टीवी पर देखी और छोटे छोटे से क्षेत्रों में इस तरह की कथा या मेले के आयोजन होते रहते हैं परिवार के बच्चे देखते हैं तो और संस्कारों पर प्रभाव डालते हैं उससे सुसंस्कारों की वृद्धि होती है। परंतु मन के अंदर भावना बैठाना हेतु नाट्य मंच आवश्यक है ।रामायण की हम बात करते हैं तो रामायण का मंचन हमारे पूर्वजों के जमाने से किया जा रहा है । भगवान श्री राम हमारे आदर्श हैं और रहेंगे।
कार्यक्रम संयोजक राकेश मिश्रा द्वारा विधायक जी से निवेदन किया गया कि रेल नगर स्थित बगीचे में बाउंड्री वाल की मांग की। इस बात पर माननीय श्री विधायक जी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द बाउंड्री वाल बनवा देंगे साथ ही यदि राम मंदिर का निर्माण होता है तो मेरे और मेरे परिवार द्वारा यथासंभव मदद की जाएगी। रात्रि में कुंभकरण मेघनाथ वध रावण वध राम राज्याभिषेक रहा। प्रसाद का वितरण मुन्ना कुशवाहा व श्रवण यादव परिवार की ओर से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन व जानकारी राकेश मिश्रा ने दी।कार्यक्रम में उत्तर भारतीय समग्र समाज अध्यक्ष रविंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, लोकेश जायसवाल ,बबीता नागर, सुनील पाल, दयाराम यादव ,उषा यादव, दीपक सेन, मनोज पाल ,प्रदीप यादव, पंडित ईश्वर व्यास, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, पूजा सिंह चौहान, धन्नालाल आजम, प्रभु लाल भाटी, राकेश सोनी, शंभू सिंह सतीश बोरासी ,रमेश कनौजिया, शीतला पांडे ,रणजीत सिंह सोलंकी ,आनंद बोरासी, कैलाश कुशवाहा, मनीष यादव, दीपक सेन, मीना राठौड़, सोनू हरिश बोरासी ,श्री प्रशांत मिश्रा आदि कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।