रतलाम । शासन के निर्देश पर आयोजित किए जा रहे रोजगार दिवस आयोजन के तहत बुधवार को रतलाम मुख्यालय पर रोजगार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 5448 हितग्राहियों को 24 करोड़ 70 लाख रूपए के ऋण लाभ प्रदान किए गए। हितग्राहियों को अनुदान लाभ भी मिला। इस अवसर पर बरबड विधायक सभागृह में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप थे। कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, सीईओ जिला पंचायत श्री जमुना भिड़े, श्री मयूर पुरोहित तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि केंद्र तथा राज्य शासन द्वारा बैंकिंग सुविधाओं को आसान बनाते हुए आम आदमी तक सुलभ कर दिया गया है। अब बैंकर्स आम आदमी के घर पहुंचते हैं और बैंक सुविधाओं का लाभ प्रदान करते हैं। शासन की कल्याणकारी योजनाओं के तहत स्वरोजगार तथा उद्यम के लिए शासन द्वारा बड़े पैमाने पर रतलाम जिले में ऋण लाभ तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। निश्चित रूप से उक्त सुविधाओं से आम आदमी के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा, परिवार खुशहाल हो रहे हैं उनका भविष्य सुरक्षित होगा।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए। मुद्रा योजना के तहत 90 हितग्राहियों को 90 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के तहत 19 हितग्राहियों को 1 करोड़ 90 लाख रुपए का लाभ प्रदान किया गया। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत पीएम निधि में 970 हितग्राहियों को 97 लाख रुपए का प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 68 हितग्राहियों को 90 लाख रूपए का लाभ प्रदान किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 176 हितग्राहियों को 3 करोड़ रूपए का लाभ प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में 863 हितग्राहियों को 86 लाख रुपए का ऋण लाभ प्रदान किया गया। सामुदायिक निधि में 298 हितग्राहियों को 3 करोड़ रूपए का लाभ प्रदान किया गया। स्वयं सहायता समूहों के तहत 12 समूहों को 19 लाख रूपए का लाभ प्रदान किया गया। स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड के रूप में 72 लाख रूपए की अनुदान राशि प्रदान की गई।
इसी प्रकार समूहों को सामुदायिक निधि के रूप में 3 करोड़ रूपए के लाभ प्रदान किए गए। पशुपालकों तथा मत्स्य पालक को किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ प्रदान किए गए। पशुपालन के तहत 1998 पशुपालक किसानों को 8 करोड रुपए के केसीसी प्रदान किए गए। इसी तरह 67 मत्स्य पालक किसानों को 6 लाख रूपए के किसान क्रेडिट लाभ प्रदान किए गए। उद्यानिकी विभाग के तहत एक जिला एक उत्पाद में 3 हितग्राहियों को 82 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के तहत 1 हितग्राही को 8 लाख रूपए का ऋण लाभ प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा, उपसंचालक पशु चिकित्सा श्री आर.के. शर्मा, डूडा प्रभारी श्री अरुण पाठक, उप संचालक उद्यानिकी श्री पी.एस. कनेल, एनआरएलएम जिला प्रबंधक श्री हिमांशु शुक्ला, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया, उपायुक्त नगर निगम श्री विकास सोलंकी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया।