रतलाम । रतलाम जिले में कोरोना के विरुद्ध वैक्सीनेशन अभियान के तहत 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को सेकंड डोज लगाने के लिए आगामी 1 तथा 2 अप्रैल को विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि जिले में 15 से 18 वर्ष आयु के लगभग 40 हजार बच्चों का सेकंड डोज ड्यू हो चुका है।