रतलाम । सैलाना के डा. सी.पी. जोशी आयुर्वेद चिकित्सक के रूप में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं। कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में समर्पण भाव से अपनी सेवाऐं दे रहे हैं। वह कोविड १९ के सभी केन्द्रों पर नियमित मानिटरिंग, पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स, दवाईयां आदि पहुँचाने के साथ मानव संसाधन का प्रबंधन संबंधी कार्यों को सफलतापूर्वक कर रहे हैं।
फरवरी के अंतिम सप्ताह से ही बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के पासपोर्ट आदि के आधार पर पहचान कर स्क्रीनिंग करना, जिले के सभी थाना क्षेत्रों बाजना, रावटी, शिवगढ से समन्वय स्थापित कर कन्ट्रोल रूम से समन्वय कर सदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। जिले के सभी सीसीसी तथा कोरोन्टाईन केन्द्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हैं। कोविड के सैंपलिंग के कार्य में उचित समन्वय कर कार्य को पूर्णता तक लगे रहते हैं। इनके कार्य करने की कोई समय सीमा निश्चित नहीं है। कार्य पूरा होने तक विश्राम नहीं करते है, पूरे समय मैदानी अमले को सहयोग प्रदान करते हैं। डा. सी.पी. जोशी पूरे समय डा. प्रमोद प्रजापति को पूर्ण समय सहयोग प्रदान करते हैं।