किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर जारी रहेंगे प्रयास – डॉ. पांडेय

2 करोड़ 59 लाख के इंद्रपुरी बैराज का विधायक डॉ. पांडेय ने किया भूमिपूजन

रतलाम। जल सरंक्षण के लिए विगत वर्षों से निरन्तर प्रयास किये जा रहे है जिसमे सफलता भी मिल रही है। जावरा विधानसभा क्षेत्र में चारो ओर से डेम और बैराज की स्वीकृति मिलने से सिंचाई का रकबा बढ़ा है। किसानों की समृद्धि के लिए प्रयास निरन्तर जारी रहेंगे। उक्त विचार विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने पिपलोदा विकासखण्ड में इंद्रपुरी बैराज के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम में श्री सुरेश धाकड़, श्री राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा, श्री अमित पाठक, श्री बद्रीलाल शर्मा, श्री संजय पाटिदार, श्री रघुवीर सिंह आंजना, जल संसाधन के कार्यपालन यंत्री श्री प्रवीण कुमार खरत, एसडीओ श्री हरीश कुमावत अतिथि के रूप में मंचासीन थे।
डॉ. पांडेय ने आगे कहा कि इस बैराज की आवश्यकता के लिए लम्बे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा मांग की जा रही थी। इस बैराज के बनने से क्षेत्र में विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा। कार्यपालन यंत्री श्री खरत ने बताया कि लगभग 2 करोड़ 59 लाख रु की लागत के इंद्रपुरी बैराज की स्वीकृति 2019 में हो गई थी किंतु कोविड के कारण कार्य प्रारंभ होने में तकनीकी कठिनाई आई। इस बैराज से 216 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। तीन ग्राम पंचायत धामेडी, काबुलखेड़ी व सुखेड़ा के किसानों को लिफ्ट इर्रिगेशन से सिंचाई का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर श्री प्रफुल जैन, श्री मुकेश मोगरा, श्री दिनेश पाटिदार, श्री कचरूलाल जाट, श्री संजय पूरी, श्री नारायण धनगर, श्री लोकेंद्र सिंह, श्री मनमोहन सिंह, श्री प्रवीण सिंह, श्री हरिओम सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन अशोक गुजराती ने किया।
धामेडी व काबुलखेड़ी पंचायत ने किया विधायक का सम्मान
क्षेत्र को बैराज की बड़ी सौगात देने पर ग्राम पंचायत धामेडी के ग्रामीणों द्वारा विधायक को जामफल से तोला व साफा बांधकर सम्मान किया। श्री संजय पाटिदार, श्री दिनेश पाटीदार, भागीरथ पाटिदार, श्री गोवर्धनदास बैरागी, श्री दिलीप पाटिदार, श्री ईश्वरलाल असावरा, श्री राधेश्याम पाटिदार, श्री अशोक मालवीय, श्री पप्पूलाल माली, श्री पवन पाटीदार, श्री श्यामलाल मईड़ा, श्री राहुल जायसवाल आदि ने विधायक का सम्मान किया। साथ ही ग्राम पंचायत काबुलखेड़ी के श्री रघुवीर सिंह आंजना, श्री नन्दराम गायरी, श्री प्रह्लाद आंजना, श्री जगदीश आंजना, श्री कमल आंजना व ग्रामीणों ने भी विधायक का स्वागत किया।