रतलाम । कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा गुरुवार को जिले में 12 औद्योगिक इकाइयों को संचालन की सशर्त अनुमति जारी की गई।
जिन इकाईयों को अनुमति जारी की गई है उनमें मेसर्स श्री प्लास्टिक इण्डस्ट्रीज महू रोड रतलाम प्लास्टिक रस्सी, मेसर्स शाह इंजीनियरिंग महू रोड रतलाम कृषि उपकरण रिपेरिंग, मेसर्स शुभम् सेव भण्डार महू रोड बायपास रतलाम नमकीन निर्माण, मेसर्स रत्नराज इण्डस्ट्रीज रतलाम रस्सी, मेसर्स के.एम. इंजीनियरिंग वर्कस महू रोड प्लास्टिक रस्सी, मेसर्स एल.के. मेहता पोलीमर्स यूनिट-1 महू रोड प्लास्टिक सुतली, मेसर्स श्रेयांस पोलीसेक महू रोड रतलाम पीपी बेग, मेसर्स चंचल गृह उद्योग महू नीमच रोड रतलाम मसाला चक्की, मेसर्स सकलेचा इंटरप्राइजेस महू रोड रतलाम ईंट निर्माण, मेसर्स सिव प्लास्टिक इण्डस्ट्रीज महू रोड रतलाम प्लास्टिक रस्सी, मेसर्स चावला वायर्स महू रोड रतलाम वाईंडिंग वायर तथा न्यू भारत टायर रिमोल्डिंग वर्क्स महू रोड रतलाम टायर रिमोल्डिंग शामिल हैं।