रतलाम । प्रधानमंत्री मा. श्री नरेन्द्र मोदी जी की केन्द्र सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी रतलाम जिला इकाई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री जयप्रकाश नड्डा जी के निर्देश पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़ा मनाने जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव ने बताया कि पखवाड़े के अंतर्गत 30 मई से 13 जून तक पार्टी जिले भर मे विभिन्न सेवा कार्यो को सम्पन्न करेगी।
पखवाडे़ की तैयारी को लेकर जिला भाजपा कार्यालय पर पार्टी द्वारा नियुक्त किये गये कार्यक्रम प्रभारियों तथा जिले के जिम्मेदार पदाधिकारियों की बैठक पार्टी जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह लुनेरा एवं पखवाडे़ के प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष श्री महेश सोनी जी के मार्गदर्शन मे आयोजित की गई।
बैठक मे पखवाड़े के प्रभारी श्री सोनी ने कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नियुक्त किये गये प्रभारियों की जानकारी भी बैठक मे रखी। जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 8 सालों में भारत मा. मोदी जी के चमत्कारी नेतृत्व मे विश्व पटल पर महाशक्ति के रूप मे स्थापित हो पाया है। हमने अपने देश की जिस अस्मिता, पहचान और गौरव को मुगलों, अंग्रेजों और कांग्रेस के राज मे खोया था उसे हमारा देश मोदी के नेतृत्व में पुनः प्राप्त करने की और तेजी से अग्रसर है। इसलिए हम कह सकते है कि ‘‘ मोदी जी के 8 साल बेमिसाल। ‘‘
बैठक मे पखवाड़ा प्रभारी श्री सोनी ने कार्यक्रमों की रूपरेखा रखते हुए बताया कि 31 मई प्रातः 9ः30 बजे मा. मोदी जी का शिमला से उद्बोधन सभी मंडलों मे बड़ी स्क्रीन पर देखा जायेगा। ये कार्यक्रम किसान मोर्चा को दिया गया है जिसके प्रभारी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री रामसिंह सिसोदिया होंगे। इसी तरह 2 जून को पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह लुनेरा मोदी जी के सफलतम 8 वर्ष के कार्यकाल को लेकर पत्रकारों से चर्चा करेगे। पत्रकार वार्ता की जिम्मेदारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण राव को सौंपी गई है।
3 जून को महिलाओं से संबंधित केन्द्र सरकार की योजनाओं पर मंडल स्तर पर चौपाल लगाकर महिलाओं से चर्चा की जायेगी। इस कार्यक्रम की प्रभारी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती पूनम पटवा होंगी।
4 जून अनुसूचित जाति मोर्चा केन्द्र सरकार की अनुसूचित वर्ग की उपलब्धियों को लेकर बस्ती मे सम्पर्क करेगा। इस कार्यक्रम के प्रभारी अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश बोरिया होंगे।
5 जून को अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायतों तथा बूथों पर पार्टी का जनजाति मोर्चा खाटला बैठक आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम के लिए प्रभारी अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री शंभुसिंह गणावा को बनाया गया है।
6 जून को धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान तथा प्रबुद्धजन संगोष्ठी एवं प्रतिभाओं का सम्मान पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व मे किया जायेगा। इसके प्रभारी पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री बालाराम पाटीदार बनाये गये है।
7 जून को हितग्राही सम्मेलन, भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा तथा टीकाकरण सेवा कार्यक्रम सहित प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को मा. मोदी जी चित्र भेंट कर सेल्फी ली जायेगी। इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु जिम्मेदारी झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ को दी गई है। इस कार्यक्रम के प्रभारी स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री राजेश राका तथा झुग्गी -झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री श्रीकांत डोसी हांेगे। टीकाकरण सेवा कार्यक्रम के लिए आई.टी.सेल के पूर्व प्रदेश सह-संयोजक श्री सोमेश पालीवाल को जिम्मेदारी दी गई है।
8 व 9 जून को बूथ स्तर पर शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा की जायेगी तथा सोशल मीडिया पर प्रभावशाली व्यक्तियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
इस कार्यक्रम का प्रभार सोशल मीडिया जिला संयोजक श्री करन वशिष्ठ तथा सोशल मीडिया के रतलाम विधानसभा प्रभारी श्री तन्मय त्रिवेदी को सौंपा गया है।
10 जून को रैली का आयोजन जिला मुख्यालय पर होगा। इसके प्रभारी भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अशोक पोरवाल होंगे। इसी दिन जिला स्तर पर गरीब कल्याण जन -सभाएं भी आयोजित होगी। इसका आयोजन रतलाम जिला मुख्यालय के रानी जी का मंदिर स्थित चौराहे पर शाम 6 बजे किया जायेगा। इस जनसभा का प्रभार भी श्री अशोक पोरवाल को सौंपा गया है।
12 जून को शहर की विख्यात हस्तियों की गोष्ठी एवं चौपाल चर्चा आयोजित होगी। इस कार्यक्रम के प्रभारी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री रजनीश गोयल होंगे।
13 जून को भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व मे विकास तीर्थ बाईक वाहन रैली निकाली जायेगी। इस आयोजन के लिए प्रभारी मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्री विप्लव जैन होंगे।
श्री सोनी ने बैठक मे जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों मे पुरे पखवाड़े के दौरान वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक कम से कम 75 घंटे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक गांव, प्रत्येक वार्ड एवं घर-घर पहुंचकर आम नागरिकों से जीवंत सम्पर्क करेंगे। इस जिम्मेदारी को रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र मे शहर विधायक मा. श्री चेतन्य काश्यप जी उठायेंगे।
रतलाम ग्रामीण विधानसभा मे क्षेत्रिय विधायक मा. श्री दिलीप मकवाना जी, जावरा विधानसभा मे क्षेत्रिय विधायक मा. डाॅ. राजेन्द्र पांण्डे जी, आलोट विधानसभा मे पूर्व विधायक मा. श्री जितेन्द्र गेहलोत जी तथा सैलाना विधानसभा मे यही जिम्मेदारी पूर्व विधायक मा. श्रीमती संगीता चारेल जी एवं श्री नारायण मईड़ा जी उठायेंगे।
बैठक में पार्टी के जिला महामंत्री द्वय श्री प्रदीप उपाध्याय , श्री निर्मल कटारिया, श्रीमती संगीता चारेल कार्यक्रमों के सहप्रभारी श्री बलवंत भाटी एवं श्री शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित कार्यक्रमों के जिला प्रभारी तथा जिले के अपेक्षित पदाधिकारी मोर्चो के जिलाध्यक्ष एवं प्रकोष्ठो के जिला संयोजक भी उपस्थित थे।
बैठक मे आभार जिला उपाध्यक्ष श्री बलवंत भाटी ने माना। प्रारंभ मे जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा ने पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित किये।