रतलाम । आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन मे पार्टी उम्मीदवार के इच्छुक भाजपा कार्यकर्ता अपने आवेदन रतलाम स्थित भाजपा के पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह लुनेरा, जिला महामंत्री द्वय श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री निर्मल कटारिया, श्रीमती संगीता चारेल एवं जिला कार्यालय मंत्री श्री मनोज शर्मा को दोपहर 11 बजे से 2 बजे के मध्य प्रस्तुत कर सकते है।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव ने बताया कि जिला कार्यालय के अलावा निर्वाचन के इच्छुक कार्यकर्ता अपना आवेदन अपने-अपने क्षेत्रिय मंडल अध्यक्ष को भी सौंप सकते है।