रतलाम । जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री शोभा पोरवाल के निर्देशानुसार कोरोना वायरस कोविद 19 आपदा प्रबंधन के लिए जिला न्यायालय में सुश्री पूनम तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा पैरालीगल वालंटियरगणों की बैठक ली।
बैठक में पैरालीगल वालंटियर को आगामी संक्रमण के प्रभाव से बचने के लिए उपाय एवं कार्य योजना पर विचार विमर्श किया। प्रत्येक पीएलबी द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए। आगामी रणनीति तय की गई जो 17 मई से लागू की जावेगी जिसमें प्रमुख समाज के व्यक्तियों को संक्रमण से या इस घातक बीमारी के प्रभाव से बचाने का प्रयास व्यापक रूप से किए जावेगें। बैठक में श्री दुर्गाशंकर खींची, श्री दुर्गेश बारोदिया, सुश्री माया चौहान, श्री विजय शर्मा, श्री विजेंद्र सिंह राणावत, श्रीमती आभा निमावत, पीएलबी उपस्थित थे। समाज के कमजोर वर्गों से या कोरोना वायरस पीड़ित व्यक्तियों से अपील की जाती है कि यदि कोई मदद की आवश्यकता हो तो कार्यालय में एडीआर सेंटर जिला न्यायालय रतलाम में तथा दूरभाष नंबर 15100 पर संपर्क अपनी समस्या का निराकरण कराकर लाभ प्राप्त करें।