जैन हेल्पलाइन द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान

रतलाम। समग्र जैन समाज के संगठनों की संस्था जैन हेल्पलाइन द्वारा 29 मार्च से प्रारम्भ पैकेट वितरण आज 50 वे दिन के बाद 1 लाख 21 हजार रुपये के साथ समापन हुआ ।
समापन के कार्यक्रम मे इस हेल्पलाइन में सहयोग प्रदान कर रहे कार्य कर्ताओ का व समाज के पंच महोदय व सुमंगल गार्डन के संचालक का भी सम्मान किया गयाए इस अवसर पर महेन्द्र गादिया ने वहां उपस्थित सभी व आर्थिक सहयोगियों का सभी संस्था मंडल व ग्रुप का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि सभी ने कोरोना योद्धा की तरह घर से प्रतिदिन निकलकर जो सेवा कार्य किया उसका शब्दो मे अभिव्यक्ति सम्भव नही है सभी के सहयोग से ही सम्भव हुआ अत: सारा श्रेय कार्यकर्ता को समर्पित है। श्री पंचांन ओसवाल बड़े साथ द्वारा व सुमंगल गार्डन द्वारा जगह नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई । श्री शान्तिलाल तांतेड़, अभय सराफ, अमृत सुराणा व सुमंगल के नवीन व्यास, संचालक सन्दीप बोथरा व मोहन टाकिज सुमंगल व शुभम रेसीडेंसी तीनो भोजन शाला में सेवा देने वाले सभी कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर सम्मान कियाए
इस अवसर पर राहुल सुराणा, धनपाल चपरोट, महेन्द्र कोठारी मनीष सुराणा, राकेश पीपाड़ा, गजेन्द्र मेहता, प्रवीण सुराणा, सुरेश सुराणा, शांतिलाल पावेचा, महेन्द्र भंडारी, बाबूलाल मूणत, चेतन पावेचा, अमित कोठारी, प्रकाश नांदेचा, विजय पितलिया, नीलेश कोठारी, राहुल रांका, अर्पित चंडालिया, अनिल नवलखा, नितिन मल्हारा, बसन्त अग्रवाल, प्रकाश घोचा, संजय श्रीमाल, शरद पावेचा आदि कई प्रमुख कार्यकर्ताओ के साथ साथए महाराज कन्हैयालाल व्यास व बाबू महाराज का सम्मान किया साथ ही मिडिया व प्रशासन का भी बहुत बहुत आभार जो हमेशा सहयोग के लिये तत्पर रहे।