रतलाम । यह सही है कि कोरोना जैसी महामारी अपने विकराल रूप के कारण दिल प्रतिदिन घातक और खतरनाक होती जा रही है लेकिन वैज्ञानिक इसका वैक्सीन बनाएंगे तब बनाएंगे हम जरूर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से और हौसलों से इसके ऊपर विजय पाएंगे। उक्त बातें शिक्षक सांस्कृतिक संगठन द्वारा कोराना से लडने वाले योद्धाओ को पीपीई कीट तथा आम नागरिकों को सैनिटाइजर मास्क तथा गरीब मजदूर खास करके प्रवासी मजदूरों को जूते बिस्किट एवं पानी की बोतलें वितरित करते हुए मंच के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कृष्ण चंद्र ठाकुर ने व्यक्त किए। सेवानिवृत्त शिक्षक हरि बल्लभ शर्मा ने कहा कि यह सचमुच बड़े उपकार का कार्य है महासंकट के दौर में सरकार के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाएं भी अपना दायित्व बखूबी निभा रही है यह हमारी सामाजिक संवेदनाओं का प्रतीक है । संस्था अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि मंच द्वारा पूरे शहर में यह अभियान चलाया जा रहा है सामग्री वितरण के इस अंतिम पखवाड़े में प्रवासी मजदूरों को पानी की बोतल मास्क बिस्किट एवं जूते चप्पल वितरित किए जाएंगे । इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक मदन लाल मेहरा, श्याम सुंदर भाटी, रमेश उपाध्याय, दिलीप वर्मा, राजेंद्र सिंह राठौड़, सुनील जैन, ललित मोयल, नरेंद्र सिंह राठौर, राधेश्याम तोगड़े, शिक्षिका कविता सक्सेना, दशरथ जोशी, अर्पित मेहरा आदि उपस्थित थे ।