आगर-मालवा | युवाओं, छात्रों छात्राओं एवं जन सामान्य में तंबाकू सेवन धूम्रपान सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति रोकथाम हेतु तंबाकू बीड़ी सिगरेट के दुष्परिणाम से अवगत कराने के उद्देश्य से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा। दिवस पर तंबाकू एवं धूम्रपान के सेवन की रोकथाम हेतु जन जागृति का वातावरण बनाया जाकर युवाओं एवं जनसामान्य को कैंसर,टीवी एवं हृदयाघात आदि बीमारियों से बचाया जा सके तथा तंबाकू उत्पा के सेवन से बचने का संदेश दिया जा सके।
सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण मध्य प्रदेश आयुक्त ने सभी कलेक्टर्स एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं समस्त संयुक्त संचालक संचालक सामाजिक न्याय कल्याण एवं निश्चित जन कल्याण को पत्र जारी कर कहा कि वर्तमान स्थिति में कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए किसी प्रकार का समारोह आयोजित किया जाना संभव नहीं है। 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर दृश्य-श्रव्य माध्यमों द्वारा तंबाकू से बने उत्पादों को के दुष्परिणामों से युवाओं व समाज को कराने हेतु राज्य स्तर से कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त दिवस की महत्ता पर कार्यालयीन कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए जागरूक करने को कहा गया है।