रतलाम । जन शिक्षण संस्थान रतलाम द्वारा रतलाम आई टी आई में शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 12 अगस्त को आजादी विभाजन भय स्मरण पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि देवश्री पुरोहित व आई टी आई के प्राचार्य श्री यू पी अहिरवार द्वारा उदघाटन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य देश विभाजन की त्रासदी ओर देश की पीड़ा को उजागर करना रहा । इस अवसर पर देश भक्ति गीतों से परिसर भाव विभोर हो गया। इस प्रदर्शनी का अवलोकन जन प्रतिनिधि , प्राचार्य महोदय के साथ उपस्थित सभी बालक बालिकाओं व जन शिक्षण संस्थान के प्रोग्राम अधिकारी श्री रघुवीर सिंह सिसोदिया, आर.एस.तोमर, धर्मेंद्र व्यास , भेरूलाल बोस व रतलाम आई टी आई का समस्त स्टाफ ने किया साथ ही तिरंगा रैली का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया ।