रतलाम । दि चेम्बर ऑफ कामर्स रतलाम द्वारा आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत आमजन को तिरंगे झंडे का नि:शुल्क वितरण कर अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों में आदि जगह लगाने की अपील की है । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री कांतिलाल छाजेड़, उपाध्यक्ष श्री बालकृष्ण माहेश्वरी, सचिव कुशल गाँधी, सह सचिव प्रमोद पटवा, कोषाध्यक्ष अनिल डांगी एवं कार्यकारिणी सदस्य द्वारका धुत सहित कई सदस्य तथा संस्था के कार्यकर्ता चौथमल पितलिया, श्रेणिक छाजेड़, नवल अग्रवाल, कुशल, पदम व्होरा आदि उपस्थित थे ।