5 हजार से अधिक पौधो का होगा पौधा रोपण
रतलाम 12 अगस्त । हर घर तिरंगा अभियान के तहत कालिका माता मंदिर परिसर स्थित झाली तालाब के भीतर आज 13 अगस्त शनिवार को दोपहर 3 बजे 22 हजार स्क्वेयर फीट का तिरंगा एक विशाल मानव श्रृंखला के माध्यम से फहराकर इतिहास बनायेंगे इसके अलावा अंकूर अभियान के तहत संपूर्ण नगर में 5 हजार से अधिक पौधो का रोपण किया जायेगा।
महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्री शांतिलाल वर्मा, निगम आयुक्त श्री अभिषेक गेहलोत, पार्षद सर्वश्री श्रीमती भावना पैमाल, श्रीमती कविता महावर, श्रीमती धीरजकुवंर राठौर, श्रीमती देवकन्या मीणा, भगतसिंह भदौरिया, रत्नदीपसिंह राठौर, श्रीमती देवश्री पुरोहित, पप्पू पुरोहित, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती अनिता वसावा, बलराम भट्ट, श्रीमती आशा रावत, श्रीमती मनीषा व्यास, फकरूद्धीन मंसूरी, रणजीत टांक, श्रीमती अनिता कटारा, मनोहरलाल (राजू) सोनी, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती केसरबाई भानीगामा, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, सलीम मोहम्मद बागवान, श्रीमती आयुशी सांकला, श्रीमती उमा डोई, श्रीमती यास्मीन शैरानी, श्रीमती माया पांचाल, परमानन्द योगी (पंडित), श्रीमती शबाना, अशोक जोनवाल, रामू भाई डाबी, श्रीमती मनीषा चौहान, योगेश पापटवाल, श्रीमती निलोफर खान, श्रीमती स्मिता माहेश्वरी, वसीम अली, वहीद शैरानी, श्रीमती हिना मेहता, धर्मेन्द्र व्यास, दिलीप कुमार गांधी, हितेश कामरेड़, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती मीनाक्षी सेन, धर्मेन्द्र रांका, कमरूद्धीन कचवाय, मो0 नासिर कुरेषी, श्रीमती सपना त्रिपाठी ने नागरिकों से अपील की है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत झाली तालाब पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकाधिक की संख्या में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनायें साथ ही अपने-अपने भवनों तिरंगा अवश्य लगाये तथा एक झण्डा लो ओर एक झण्डा उपहार स्वरूप भेंट करो।
शासन निर्देशानुसार रतलाम नगर के प्रत्येक मकान पर झण्डा लगाया जाना है जिसके तहत झण्डो को विक्रय हेतु नगर निगम द्वारा 10 केन्द्र क्रमष: अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, अम्बेडकर मांगलिक भवन पोलोग्राउण्ड, अमृत सागर उद्यान, हरमाला पम्प हाउस, नगर निगम कार्यालय संपत्तिकर काउंटर, पांजरा पोल एनयूएलएम कार्यालय, माणक चौक वाचनालय, मानस भवन व कस्तुरबा नगर पानी की टंकी कार्यालय बनाये गये है जहां से नागरिक प्रति झण्डा राषि रूपये 30/- जमा कर झण्डा प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा वार्ड दरोगा से भी झण्डे क्रय किये जा सकते है।