रतलाम । कोविड-19 के कारण वार्षिक हायर सेकेण्डरी परीक्षा विगत 20 मार्च से स्थगित हो गई थी। शेष प्रश्नपत्रों की परीक्षा 9 जून से 16 जून तक आयोजित होगी। उक्त परीक्षाओं के आयोजन के सम्बन्ध में 2 जून को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा की अध्यक्षता में परीक्षा केन्द्राध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उमावि श्री सुभाष कुमावत, सहा. परि. समन्वयक रा.मा.शि.अ. श्री सी.एल. सालित्र तथा परीक्षा केन्द्राध्यक्ष उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि परीक्षा के पूर्व समस्त परीक्षार्थियों एवं कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग कीजाए, परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार 2 मीटर की दूरी पर बैठक व्यवस्था तथा जिन परीक्षार्थियों को थर्मल स्केनिंग में तापमान अधिक होने की स्थिति पाए जाने पर उक्त परीक्षार्थी की बैठक व्यवस्था अलग से की जाए। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र को स्थानीय निकाय के माध्यम से परीक्षा दिवस के दिन सेनेटाईज किया जाए।
श्री शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जिले में 201 अतिरिक्त परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस सम्बन्ध में विकासखण्ड स्तर पर 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। उक्त परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं एवं प्रश्नपत्रों की मांग परीक्षा केन्द्राध्यक्ष द्वारा 7 जून तक जिला जिला अधिकारी को भेजा जाना अनिवार्य है। परीक्षा केन्द्राध्यक्ष द्वारा परीक्षा केन्द्र पर सेनेटाईजर एवं अतिरिक्त मास्क की व्यवस्था की जाए। कोई भी परीक्षार्थी एवं कर्मचारी बिना मास्क के परीक्षा केन्द्र में उपस्थित न रहे। साथ ही परीक्षा पूर्व समस्त परीक्षार्थी एवं कर्मचारियों को सेनेटाईज किया जाए। परीक्षा में कंटेन्मेंट एरिया में निवासरत परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था अलग से की जाए तथा इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को अनिवार्यत: भेजी जाए।