जावरा (अभय सुराणा)। श्रमण संघ नायक ध्यान योगी आचार्य सम्राट पूज्य गुरुदेव डॉ. शिवमुनि जी महाराज साहब जैन दिवाकरीय वरिष्ठ उपाध्याय पूज्य गुरुदेव श्री मूलमुनि जी महाराज साहब एवं प्रवर्तक श्री विजय मुनि जी महाराज साहब के आज्ञानुसार वर्ष 2020 का चातुर्मास तपस्वीराज, निंद्रा विजेता श्री लाभचंद जी महाराज साहब के सुशिष्य महामंत्र नवकार आराधक, तपस्वी श्रमण संघीय उपप्रवर्तक पुज्य श्री अरुण मुनि जी महाराज साहब, सेवाभावी श्री सुरेश मुनि जी महाराज साहब आदि ठाणा का वर्षावास श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ जावरा को प्राप्त हुआ श्री संघ अध्यक्ष इंदरमल दुकडिय़ा के सानिध्य में श्रीसंघ के पदाधिकारी विनती हेतु मंदसौर स्थित श्री लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय पर गुरुदेव के समक्ष उपस्थित हुए जावरा श्रीसंघ की विनती को गुरुदेव ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्री संघ जावरा के अध्यक्ष इंदरमल टुकडिय़ा, उपाध्यक्ष ओमजी श्रीमाल, सचिव कुणाल कोचट्टा, कोषाध्यक्ष महावीर छाजेड़ ने बताया कि वर्षावास की स्वीकृति मिलने से जावरा श्रीसंघ में अपार हर्ष एवं उत्साह है।