अच्छे कामों को कल के भरोसे छोडऩे वाला नादान और अज्ञानी होता है – राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश

मंदसौर जीवा गंज 30 सितंबर 2022। अच्छे कामों को कल के भरोसे छोडऩे वाला नादान और अज्ञानी होता है । उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने प्रवचन हाल में संबोधित करते कहा कि पवित्र कार्य के लिए हर पलअच्छा मुहूर्त है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग बहाने बनाकर वर्तमान को बर्बाद करते हैं । अभी समय अच्छा नहीं है योग नहीं है वर्तमान को बर्बाद करके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । मुनि कमलेश ने बताया कि जन्म और मृत्यु का कोई समय नहीं होता है तो अच्छे कामों के लिए समय का इंतजार क्यों करना हर पल मंगल है । राष्ट्रसंत ने स्पष्ट कहा कि निस्वार्थ अच्छे काम करने वालों को इंसान तो क्या दैविक शक्ति भी साथ देती है । एक पल बाद क्या होगा कोई नहीं बता सकता प्रमाद अपने आप में आलस्य और मृत्यु है । जैन संत ने कहा कि जो समय के महत्व को नहीं समझता वह धर्म औरभगवान की महत्व को भी नहीं जानता है समय वापस विश्व की संपूर्ण संपत्ति देकर भी लौटकर नहीं आता पश्चाताप ही शेष रह जाता है ।चित्तौडग़ढ़ से रोशन लाल जी चीपड और भड़कत्या और निंबाहेड़ा से कुमावत बहन का स्वागत किया गया । कौशल मुनि जी ने मंगलाचरण किया । अक्षत मुनि गौतम मुनि विचार व्यक्त की । सभा का संचालन अजीत खटोड़ ने किया ।