श्री कालिकामाता मंदिर के पट सोमवार को खुले

मंदिर में प्रवेश के पूर्व हाथ को सेनेटाई करना व सौशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य


रतलाम । नगर के अतिप्राचिन एवं चमत्कारी श्री कालिकामाता मंदिर के पट सोमवार को दर्शनार्थियों के लिए खुल गए है। दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश के पूर्व हाथ को सेनेटाई का उपयोग करने के बाद ही सौशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माता जी के दर्शन करवाए जा रहे है। मुंह को कपड़े से ढकना अनिवार्य है। मूर्ती, रेलिंग और घण्टी को छुना, प्रसाद व चरणामृत का वितरण करना मना किया गया है। मंदिर में हारफूल, प्रसाद, अगरबत्ती, चुनरी चढ़ाना भी मना है। 
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के राजू पुजारीएवं दक्ष पुजारी ने बताया कि सोमवार को सुबह 5 बजे मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गये गए। 77 दिन से लग रहे लॉकडाउन के बाद मंदिर के पट खुलने पर दर्शनार्थियों की संख्या बहुत कम रही सुबह से रात्रि 9 बजे तक लगभग डेढ़ सौ दर्शनार्थियों ने दर्शन लाभ लिया। लॉकडाउन के पूर्व लगभग हजार से ज्यादा दर्शनार्थि प्रतिदिन दर्शन का लाभ लेते थे। अब मंदिर के पट प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुले रहेंगे। महाआरती का समय सुबह 6 बजे से और रात्रि 8 बजे से होगी।