रतलाम । जनशिक्षण संस्थान की पूर्व उपाध्यक्षा एवं वर्ष २००१ से २००६ तथा पुन: में अनेक वरिष्ठ पदों को सुशोभित कर उसके माध्यम से सेवा करने वाली प्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव का दिनांक ४.६.२०२० को आकस्मिक निधन हो गा है । जन शिक्षण संस्था की निर्देशिक श्रीमती कल्पना पुरोहित एव समस्त स्टॉफ तथा लायनेस एवं रतलाम लायन गोल्ड की सभी सदस्याओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समस्त परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई ।