जावद में घर-घर स्‍क्रीनिंग कार्य का अच्‍छा हुआ है-श्री शुक्ल

जावद में कोरोना संक्रमण पर जल्‍दी काबू पा लेगें

नीमच | जावद में घर-घर स्‍क्रीनिंग का कार्य काफी अच्‍छा हुआ है। आगंनवाडी कार्यकताओं और स्‍वास्‍थ्य विभाग की टीम ने सर्वे कार्य अच्‍छे से किया है। इसके अच्‍छे परिणाम मिल रहे है। जल्‍दी ही जावद में कोरोना पर नियंत्रण पा लेगें। यह बात प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री संजय कुमार शुक्ल ने मंगलवार को नीमच जिले के प्रवास के दौरान जावद में अधिकारियों की बैठक में कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए कही। इस मौके पर औद्योगिक विकास निगम के श्री कुमार पुरूषोत्‍तम व स्‍वास्‍थ्‍य विभागके डॉ.प्रशांत, कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिंह राजे, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल, अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।
बैठक में प्रमुख सचिव चिकि‍त्‍सा, शिक्षा श्री संजय कुमार शुक्‍ल ने कहा, कि फीवर क्‍लीनिक व घर-घर स्‍क्रीनिंग में संदिग्‍ध मिले, मरीजों की निरंतर फालोअप व मॉनीटरिंग की जाये। कन्‍टेनमेंट क्षैत्र छोटे हो, ताकि उन पर अच्‍छे से निगरानी रखी जा सके, मॉनिटरिंग कार्य सुव्‍यवस्थित तरीके से हो सके। प्रमुख सचिव श्री शुक्‍ल ने जावद में घर-घर स्‍क्रीनिंग कार्य की विस्‍तृत समीक्षा की। उन्होने मास्‍क के प्रति जन-जागरूकता और सोशल डिस्‍टेसिंग के प्रति वातावरण निर्माण पर भी जोर दिया। उन्‍होने कहा कि राजस्‍थान की ओर से आवाजाही को सख्‍ती से रोका जाए।
बैठक में श्री संजय कुमार शुक्‍ल ने सर्वे कार्य में लगी हुए जावद के वार्ड नम्‍बर-2 की आंगनवाडी कार्यकर्ता सीमा उपाध्‍याय, वार्ड नम्‍बर-8 की कार्यकर्ता रूकसार शेख व वार्ड नम्‍बर-15 की कार्यकर्ता निहारिका कदम से चर्चा कर स्‍क्रीनिंग कार्य की प्रगति की जानकारी ली और इन तीनों आंगवनवाडी कार्यकर्ताओं की उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की।