मौसम बदलाव से सर्दी,खांसी,बुखार के मरीजों में बढ़ोत्तरी होगी, सर्वे कार्य जारी रखें

धार्मिक स्थलों, होटल, रेस्टोरेंट एवं दुकानों पर सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का पालन करवाए, कलेक्टर ने जिला अधिकारियों की बैठक ली

आगर-मालवा | नवागत कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने बुधवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभा कक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस नियंत्रण में है, आगे भी इस महामारी की रोकथाम हेतु सभी जिला अधिकारी मिलकर सामूहिक प्रयास करें। मौसम बदलाव के कारण आगामी दिनों में सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों में बढ़ोत्तरी हो सकती है, सर्वे में लगी टीमें सतत् सर्वे कार्य जारी रखें। डोर-टू-डोर सर्वे कार्य को किसी भी स्थिति में छोड़े नहीं, लगातार सर्वे कर जानकारी प्राप्त करें एवं लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं मास्क लगाने के लिए भी जागरूक किया जाए। संबंधित अपने क्षेत्रों में धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट, दुकान आदि स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन तथा मुंह ढंकने के लिए मास्क का उपयोग करवाएं। बैंकों में ग्राहकों के मध्य दूरी मेंटेन हो, ग्राहकों को खड़े करने के लिए सोशल डिस्टेंस बॉक्स का पालन करवाए, ताकि भविष्य में कोई चिन्ताजनक स्थिति जिले में निर्मित न हो। सभी अधिकारी आपसी समन्वय रखकर जिले में जो गतिविधियां पूर्व से जारी है, उन्हें निरंतर रखें, इसमें किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।
कलेक्टर ने आयुष विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि सर्वे टीमों से समन्वय कर उनके माध्यम से आमजन को रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक ओषधियों का वितरण एवं आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाए। प्रचार वाहनों के माध्यम से अलाउंस करवाकर नागरिकों में मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु जागरूकता लाई जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गांवों के लिए नियुक्त कोरोना प्रहरियों को वाट्सअप ग्रुप बनाकर जिला स्तर से आवश्यक दिशा-निर्देश भेजे जाकर उन्हें ग्रामीण स्तर पर फॉलो करवाएं। जिले में जो नए व्यक्ति आए है, उन्हें 14 दिन के लिए होम कोरेंटाईन कर उसका पालन करवाएं। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत् गतिविधियां संचालित की जाकर प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार मुहैया करवाएं। मजदूरों की जॉबकार्ड से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाए। बाहरी क्षेत्रों से आने वाले मजदूरों का निरंतर चेकअप किया जाए। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि जिले में आवश्यक दवाईयों का स्टॉक एवं कोरोना वायरस के दृष्टिगत सभी व्यवस्था रखने तथा जिले के मेडिकल स्टोर्स पर आवश्यकता से अधिक दवाईयों का स्टॉक की चैकिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में एयरलाईंस द्वारा आने वाले व्यक्ति भी अपना जिला चिकित्सालय में चेकअप करवाए तथा होमकोरेंटाईन का पालन करें।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण 12 वीं बोर्ड के शेष बचे प्रश्न-पत्रों की परीक्षा संचालित है। परीक्षा केन्द्रों पर आने वाले बच्चों की स्कैनिंग की जाए, वायरस के दृष्टिगत निर्धारित मापदण्डों का पालन केन्द्रों पर सुनिश्चित किया जाए। केन्द्रों पर बच्चों की किसी प्रकार की असुविधा न होने दें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री एनएन राजावत ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस को लेकर विगत दो-तीन माहों से सर्वे कार्य किया जा रहा है। सर्वै आगे भी जारी रखें। उन्होंने संबंधित को सर्विलेंस टीमों को प्रशिक्षित करने को कहा गया। अपर कलेक्टर ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की स्थगित प्रक्रिया को फिर शुरू किया गया है। प्रारूप मतदाता सूची पर एक से 9 जुलाई तक दावे-आपत्ति ली जाएंगी। दावे-आपत्तियों का निराकरण 15 जुलाई तक किया जायेगा। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन नगरपालिका वार्डों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य विहित स्थानों पर 4 अगस्त 2020 को किया जायेगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अंजली जोसेफ ने मनरेगा के तहत् जारी कार्य एवं प्रवासी मजदूरों के बारे में जानकारी दी गई ।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा, अशफाक अली, एसडीएम आगर महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीएम सुसनेर मनीष जैन, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे, सीएमएचओ डॉ. विजय कुमार सिंह, सहित जिले के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।