रतलाम । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव तथा सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने गुरुवार को जिले के बाजना में शासकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। 5 करोड़ 46 लाख 17 हजार रुपए लागत के महाविद्यालय भवन लोकार्पण अवसर पर श्री प्रदीप उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि श्री गोविंद डामर, श्री विप्लव जैन, श्री कीर्ति शरण सिंह, श्री प्रशांत अग्रवाल, एसडीएम श्री मनीष जैन, सीईओ जनपद पंचायत सुश्री अल्फिया खान, तहसीलदार सुश्री रूपाली जैन आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर वनाधिकार अधिनियम के तहत 222 हितग्राहियों को अधिकार पत्र भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनजातीय समाज के व्यक्तियों को उच्च शिखर पर सम्मान दिया जा रहा है। राज्य में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी जनजातीय समाज के व्यक्तियों को उच्च सम्मान दिलवाया जा रहा है। मंत्री डॉ. यादव ने नवीन शिक्षा नीति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अब मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई मातृभाषा हिंदी में भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंट दूर से आते हैं तो स्टूडेंट को लाने ले जाने के लिए किराए की बस भी हायर की जा सकती है। सांसद श्री डामोर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र शासन तथा राज्य शासन द्वारा जनजातीय समाज को पक्के मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शासन ने कोरोना काल में अच्छा कार्य किया है। नि:शुल्क वैक्सीनेशन उपलब्ध कराया है, नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रूपए तक के नि:शुल्क उपचार सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जनजातीय बच्चों को छात्रवृत्ति, फीस, उच्च शिक्षा इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। श्री डामोर ने टंट्या मामा गौरव यात्रा आयोजन की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य में लागू किए गए पेसा एक्ट पर विस्तृत जानकारी सांसद द्वारा दी गई। सांसद प्रतिनिधि श्री गोविंद डामर, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल द्वारा भी संबोधित किया गया।