रतलाम । आज 06 दिसम्बर को संविधान निर्माता भारत रत्न, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शहर कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व मोमबत्ती जला कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई । इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया द्वारा विश्व में सबसे महानतम व्यक्तित्व बाबासाहेब द्वारा संविधान निर्माण तथा सामाजिक समरसता व सभी को समान अधिकार दिलाने पर विस्तृत उद्बोधन दिया, इस अवसर पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष हितेश पेमाल, श्रीमती यास्मीन शेरानी, शांतिलाल वर्मा, राजीव रावत, ब्लॉक अध्यक्ष कमरुद्दीन कछवाया, बसंत पंड्या, वरिष्ठ पार्षद वहीद शेरानी, नासिर कुरेशी, प्रवक्ता जोएब आरिफ, वरिष्ठ अभिभाषक शांतिलाल मालवीय, सुनील पारेख, शैलेंद्र सिंह अठाना, पार्षद सलीम बागवान, कविता महावर, इक्का बेलूत, प्रदीप राठौर, सुनील मिश्रा, सोनू व्यास, सुमित यादव, किशन दा , वीरपाल सिंह, आरिफा कछुआया, रजिया मंसूरी, अनु धबाई, रोहित मीणा, दिनेश घावरी, दुर्गेश सिसोदिया ,आनंदीलाल चौहान, अनिल नांदेचा,आनंद वैद्य, राजकुमार जैन लाला, हेमंत नेका, रिजवान शेख सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।