69 वाँ महारुद्र यज्ञ का आयोजन 14 दिसंबर से 24 दिसंबर 2022 तक

श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति की बैठक सम्पन्न

रतलाम । श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति की बैठक अध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें बताया गया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व कल्यानार्थ एवं धर्ममर्यादा रक्षार्थ, 69 वाँ महारुद्र यज्ञ का आयोजन प.पू.स स्वामी श्री शैलेन्द्रानंदजी गिरी महाराज, पं.पू. स्वामी श्री डॉ. नारायण चेतन्य जी ब्रह्मचारी, पं.पू. श्री आत्मानंद जी सरस्वती के सानिध्य में एवं महापौर प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में त्रिवेणी तट रतलाम की तपोभूमि पर दिनांक 14 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे ध्वजारोहण एवं अग्निप्रवेश कर प्रारम्भ किया जाएगा ।
आचार्य श्री दुर्गाप्रसाद ओझा ने बताया कि 14 दिसंबर से 24 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले महारूद्र यज्ञ में दिनांक 22 दिंसबर को दोपहर 3 बजे रथयात्रा एवं दिनांक 23 दिंसबर को गंगाजल एवं पूर्णाहूति 24 दिंसबर को दोपहर 2.30 बजे त्रिवेणी तट होगी । इसके पूर्व 13 दिसंबर मंगलवार को प्रात: 9 बजे चौमुखा महादेव पर अभिषेक कर हेमाद्री स्नान किया जाएगा।
श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य ने सनातन धर्म सभा यज्ञ समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाले महारूद्र यज्ञ में अधिक से अधिक धर्मावलंबी के शामिल होने का आव्हान करते हुए उपस्थित समिति सदस्यों से कहा कि आयोजित कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराना हम सब की महत्ती जिम्मेदारी है । जिस जिसको आयोजन के सम्बंध में जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका पूरी तत्परता से निर्वाहन करें । साथ आयोजन के दौरान संतो, अतिथियों एवं धर्मावलंबियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना ही इसका भी हमें ध्यान रखना है ।
आयोजित बैठक में संरक्षक कोमल सिंह राठौड़ पूर्व विधायक, संरक्षक पूर्व विधायक कोमल सिंह राठौड़ पंडित रामचंद्र जी शर्मा, उपाध्यक्ष रमेश व्यास, सचिव नवनीत सोनी, लालचंद टांक, अनिल झालानी, सचिव नवनीत सोनी, कोषाध्यक्ष बृजेश नंदन मेहता, गोपाल जवेरी, मुन्नालाल शर्मा, घनश्याम शर्मा, नीलेश सोनी, राजा राठौर, बसंत पंड्या, देव शंकर पांडे, बद्रीलाल परिहार, मोहनलाल धबाई, बालूलाल त्रिपाठी, सत्यनारायण पालीवाल, विजय कुमार पालीवाल, सतीश राठौर, सतीश भारती, बद्रीलाल पाटीदार, बजरंग पुरोहित, समरथ मल पाटीदार, सूरजमल टांक, राखी व्यास, तारा सोनी, हंसा व्यास, आशारानी उपाध्याय, आशा शर्मा, पदमा उपाध्याय, जया सोमानी, पुष्पा मजावदिया, नमिता शुक्ला, नीना निरंजनी, वंदना पोरवाल, राधा पोरवाल, अंजू सोनी, ज्योति सोनी, पूजा जोशी, सीमा जोशी, श्रुति पंवार एवं धर्मावलंबी उपस्थित थे ।