रतलाम । रतलाम में पहली बार एक अनूठा स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा यह सुविधा निशुल्क रहेगी जिसमें ऐसे रोगी जो रतलाम ही नहीं रतलाम के आसपास के जिलों से जिन्हें लकवा हो गया हो,कानों से कम सुनाई दे रहा हो, आंखों से कम दिखाई दे रहा व पथरी जिन मरीजों को है ।उनको भोपाल से पधार रहे महादेव गुरु जिन्हें माताजी का इष्ट है वह 11 दिन तक यहां शिविर में पधारे मरीजों को माता जी की कृपा से उन्हें अपनी बीमारी को दूर करने में वे अपना योगदान देंगे। आप लोगों से निवेदन है कि आप इसका लाभ लेवे स्थान श्री कालिका माता सेवा मंडल सत्संग हॉल समय दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक दिनांक 16 तारीख शुक्रवार से 26 दिसंबर तक यह आयोजन किया जावेगा आप सादर आमंत्रित हैं।आप इस स्वास्थ शिविर की और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वहां सेवा देने वाले सेवादार ओ के मोबाइल नंबर 94251 04 905 दूसरा नंबर 94253 55 730 तीसरा नंबर 930 3 3 90 204 पर आप संपर्क कर सकते हैं।