प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त जारी करें – विधायक काश्यप

रतलाम । प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक में तृतीय डीपीआर के 3442 हितग्राहियों में से पात्र हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए दूसरी किश्त तत्काल जारी की जाए। इससे पात्र हितग्राही बारिश पूर्व अपने अधुरे आवास का निर्माण कार्य पूरा कर सकेंगे।
यह निर्देश विधायक चेतन्य काश्यप ने नगर निगम आयुक्त को दिए है। श्री काश्यप ने अपने कार्यालय पर चर्चा के दौरान निगम आयुक्त एस.के. सिंह से प्रधानमंत्री आवास योजना में किश्त आवंटन की जानकारी ली तथा यह भी निर्देशित किया कि नए नियमों के तहत्? कार्यवाही पूर्ण कर अन्य पात्र हितग्राहियों को भी प्रथम किश्त शीघ्र जारी की जावे। निगम आयुक्त ने बताया कि 232 पात्र हितग्राहियों की जियो टेगिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। दूसरी किश्त का आवंटन जियो टेगिंग के बाद ही किया जा सकता है। इसलिए टेगिंग कार्य पूर्ण होने पर किश्त जारी की जावेगी। श्री काश्यप ने जियो टैगिंग पूर्णता वाले सभी हितग्राहियों को दूसरी किश्त एवं नए नियमों में पात्र प्रथम किश्त के हितग्राहियों को भी आवंटन के निर्देश दिए है। इस दौरान सिटी इंजीनियर एस.सी. व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी आदि मौजूद थे।