रतलाम । भारतीय जनता पार्टी जिले भर मे मंडल स्तर पर 23 जून मंगलवार को डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पूण्यतिथि स्मृति दिवस के रूप मे मनाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह लुनेरा के अनुसार जिले के सभी मंडलों मे विभिन्न आयोजनों के माध्यम से डाॅ. मुखर्जी को भाजपा कार्यकर्ता अपनी श्रृद्धाजलि अर्पित करेंगे।
रतलाम नगर मे भी नगर के सभी 5 भाजपा मंडल सामूहिक रूप से रत्नपुरी कांलोनी (80 फीट रोड़) स्थित डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान मे मुखर्जी जी की प्रतिमा पर प्रातः 10 बजे माल्यार्पण कर उन्हे याद करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अरूण ने बताया कि जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा ने पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पदाघिकारीयों से आग्रह किया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा चेहरे पर मास्क का भी उपयोग करें।