आनन्द उत्सव के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कचरे को कचरा पात्र में डालने की दी सीख

रतलाम । नगर निगम रतलाम द्वारा 20 जनवरी शुक्रवार को आंनद उत्सव कार्यक्रम के तहत वार्ड नम्बर 36 में झाली तालाब के किनारे क्षेत्रिय पार्षद प्रतिनिधि श्री राजेश माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को कचरे को कचरा पात्र में ही डालने की सीख दी।
आम जन में जनजागरूकता हेतु झाली तालाब क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य मुख्य पात्र कचरू काका जैसे नागरिकों को ये शिक्षा देना था कि हमे शहर के अंदर गार्डन, तालाब, सड़क, बस स्टैंड इत्यादि जगहों में कचरा न फैलाते हुए सूखे कचरे को नीले कूड़ेदान में डालना ओर गीले कचरे को हरे कूड़ेदान में डालना चाहिये, अगर हम कचरा फेलायेंगे तो हमें बीमारियों से कोई नही बचा सकता है इसलिये हमे हमारी जिम्मेदारियों को समझते हुए कचरे को सही जगह डालना चाहिए और गीले कचरे से घर पर खाद बनानी चाहिए और पॉलीथीन का उपयोग नही करना चाहिए। इसके बाद उपस्थित सभी ने स्वच्छता की शपथ ली।
कार्यक्रम में राजेश माहेश्वरी जी , आनंदक सीमा अग्निहोत्री, जीतमल नागर एच एम एस की टीम व नागरिकगण उपस्थित रहे।