अवैध नल संयोजनो का सर्वे करेंगे 4 दल

महापौर श्री पटेल ने जलप्रदाय विभाग की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

रतलाम । रतलाम नगर की पेयजल व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट के साथ जलप्रदाय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आयोजित बैठक में महापौर श्री पटेल ने जलप्रदाय विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जलप्रदाय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व राजस्व में वृद्धि हेतु अवैध नल संयोजनो पर रोक लगाना होगी इस हेतु अवैध नल संयोजन के सर्वे हेतु 4 दल गठित किये जाये जो प्रत्येक घर, दुकान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि में जाकर नल संयोजन की डायरी चेक करेंगे व अवैध नल संयोजन को नियमानुसार वैध कराने की कार्यवाही करेंगे। यदि अवैध नल संयोजनकर्ता अपना नल वैध नहीं कराता है तो उसके अवैध नल संयोजन को विच्छेद करने के साथ ही वैधानिक कार्यवाही की जाये।
इसके अलावा महापौर श्री पटेल ने निर्देशित किया कि शहर के सभी ट्यूबवेलो का सर्वे कराया जाकर सूची तैयार की जाये ताकि ग्रीष्म ऋतु के पहले उनके संधारण का कार्य करवाया जा सके।
आयोजित बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, उपयंत्री सर्वश्री सुहास पंडित, बी.एल. चौधरी के अलावा सर्वश्री नीरज यादव, जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, मोहनलाल, राजेन्द्रसिंह राठौर, जितेन्द्र उपाध्याय, अनिल सूर्यवंशी, चन्द्रसिंह पवांर आदि उपस्थित थे।