मन्दसौर | मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर व मल्हारगढ़ विधानसभा के विधायक श्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर विकासखण्ड के ग्राम रठाना व माल्या खरखेड़ा में नल-जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंदसौर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री शांतिलाल मालवीय भी उपस्थित रहे। ग्राम रठाना में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 137.08 लाख की लागत से जल प्रदाय योजना क्रियान्वित की जावेगी। योजनान्तर्गत ग्राम में 12 मीटर उचाई की 1 लाख 25 हजार लीटर श्रमता की उच्चस्तरीय पेयजल टंकी, सम्पवेल एवं 473 परिवारों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन दिए जावेंगे। इसी प्रकार ग्राम माल्या खेरखेड़ा में 146.53 लाख की लागत से 15 मीटर ऊँचाई 125000 लीटर की श्रमता वाली उच्चस्तरीय पेयजल टंकी, सम्पवेल व 464 परिवारों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन दिए जावेंगे।