रतलाम । रतलाम जिले में वनाधिकार अधिनियम के तहत विगत में जिन दावेदारों के दावे खारिज कर दिए गए थे, उनके दावों पर शासन के निर्देशानुसार पुनर्विचार करके दावेदारों को अधिकार पत्र वितरित किए जा रहे हैं। इसके लिए अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा सैलाना, बाजना क्षेत्र में पहुंचे। एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर तथा वन विभाग के अमले के साथ फील्ड निरीक्षण किया। भूमि पर काबिज व्यक्तियों से चर्चा की, आसपास के व्यक्तियों से भी चर्चा की गई।